महाराजगंज, अगस्त 31 -- कोठीभार/सिसवा, हिन्दुस्तान टीम। गणपति महोत्सव के चौथे दिन शनिवार की रात संस्कृत पाठशाला इस्टेट चौक पर स्थापित गणपति पंडाल में हिंदू कल्याण मंच समिति की ओर से नृत्य सेवा का आयोजन किया गया। इसमें श्रीराम लीला मंचन के नन्हें कलाकारों द्वारा डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर की बच्चियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। पंडाल में गणपति बप्पा को रिझाने के लिए समिति द्वारा नृत्य सेवा का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीराम लीला मंचन के नन्हें कलाकारों द्वारा डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर की दर्जनों बच्चियां देर रात तक भक्ति गीतों पर डांडिया नृत्य कर झूमती रहीं। कार्यक्रम समापन के उपरांत समिति पदाधिकारियों द्वारा डांडिया की प्रतिभागी बच्चियों को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गय...