हजारीबाग, अगस्त 29 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ के सार्वजनिक गणपति मंदिर में पांच दिवसीय गणपति पूजन महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना एवं संध्या आरती के लिए पहुंच रहे हैं। मंदिर परिसर में लगे मेले में भी दिन ढ़लने के बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है। मेले में तरह-तरह की दुकानों के अलावा झूला, ब्रेक डांस आदि आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। महोत्सव के आयोजक डीएमटी क्लब द्वारा प्रत्येक दिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी लोग बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। गुरूवार की शाम को बाल नृत्य प्रतियोगिता एवं विविध नाटक का मंचन किया गया। जिसमें स्थानीय बाल कलाकारों की टीम की प्रस्तुति को लोगों ने ताली बजाकर खूब सराहा। कार्यक्रम का संचालन कमेटी के सचिव नीतीश कुमार एवं सन्नी कुमार ने किया। स्कू...