पाकुड़, अगस्त 29 -- पाकुड़। सार्वजनिक गणेश पूजा समिति रेलवे मैदान में आयोजित 27वें गणपति महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक संध्या सह नृत्य प्रतियोगिता का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार तथा पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया। उपायुक्त ने कहा कि 27 वर्षों से अनवरत इतने भव्य कार्यक्रम का आयोजन करना एक बड़ी बात है। कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में महिला और बच्चों की उपस्थिति शहरवासियों में समिति पर विश्वास को दिखाती है। समिति के सभी कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र हैं कि इस मंच के माध्यम से नवोदित बाल कलाकारों को अपना कला प्रदर्शित करने का मौका मिल रहा है। कार्यक्रम का संचालन पूजा समिति के अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी व कैलाश मध्यान्ह, हिसाबी राय ने संयुक्त रूप से किया। बड़ी संख्या में महिला दर्शक व छोटे बच्...