पूर्णिया, अगस्त 7 -- कसबा, एक संवाददाता। गढ़बनैली मेला ग्राउंड में गणपति महोत्सव की तैयारी को लेकरआयोजन कमेटी की बैठक की गई। इस दौरान कमेटी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, उपाध्यक्ष रतेश आनंद, लक्ष्मण सिंह, सचिव राज प्रकाश विद्यार्थी उर्फ टूनटून यादव, धमानंद यादव, कुमार आर्यमन, मनोज कुमार सिंह, पवन यादव, आयोजनकर्ता रोहित नंदन सिंह, नवीन कुमार राय, कोषाध्यक्ष हीरा लाल यादव, राजीव सोनी, निगरानी समिति पंकज यादव, लक्ष्मण मंडल, शिवम महतों, छोटू यादव, शैलेश कुमार कोषाध्यक्ष हीरा लाल यादव, राजीव सोनी, संस्थापक विकास यादव, तारकेश्वर मंडल, श्याम पोद्धार, संजीव यादव, शैलेन्द्र यादव, रंजीत महतो, गोलडेन यादव, सौरभ राय, माधव राय, मेला प्रवक्ता रोहित कुमार चटर्जी बनाए गए। इस बार भी 15 दिवसीय मेला का आयोजन होगा। आगामी 27 अगस्त से म...