पूर्णिया, अगस्त 31 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। स्थानीय नागेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित चार दिवसीय गणपति महोत्सव का समापन रविवार को मटका फोड़ कार्यक्रम के साथ हुआ। सिद्धिविनायक पूजा समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए और जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। समापन दिवस पर मटका फोड़ कार्यक्रम से पूर्व भव्य भक्ति जागरण और महाआरती का आयोजन हुआ। भक्ति जागरण में सिंगर लालू, प्रदीप अलवेला और नंदनी शर्मा ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को देर रात तक झुमाया। वहीं, तबला पर अभिनव मिश्रा, बोड पर राजेश यादव और नाल पर पप्पू राय ने संगत दी। कार्यक्रम स्थल पर भगवान श्री गणेश के जयकारे गूंजते रहे। श्रद्धालुओं ने आयोजन को भाईचारे और सामूहिक आस्था का प्रतीक बताया। इस अवसर पर नवरत्न सुराणा, वंश सुराणा, नि...