सहारनपुर, अगस्त 28 -- गणपति महोत्सव के आगमन के साथ गणपति बप्पा की नगर भ्रमण के बाद विधि विधान के साथ स्थापना की गई। श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ बप्पा का स्वागत किया। बुधवार को न्यू सुंदरकांड मित्र मंडल के तत्वधान में 13 वे गणेश महोत्सव की शुरुआत बड़े धूमधाम से हुई।मोहल्ला चौधरियान स्थित पंचायती गौशाला में गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापना विधिवत पूजा अर्चना के साथ की गई।स्थापना के दौरान मंत्रोच्चार और भक्ति गीतों ने माहौल को पवित्र और भक्तिमय कर दिया। श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश का आह्वान करते हुए उन्हें नारियल, फूल,अक्षत, दूर्वा अर्पित किया तथा लड्डू का भोग लगाया। इस अवसर पर छोटे बच्चों,महिलाओ,युवाओं तथा बुजुर्गों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ बप्पा का स्वागत किया। स्थापना से पूर्व गणपति बप्पा को नगर का भ्रमण कराया गया। जिसमे...