बोकारो, अगस्त 30 -- जरीडीह प्रखंड के विभिन्न जगहो पर शुक्रवार को गणेशोत्सव प्रतिमा विसर्जन के साथ सम्पन्न हुआ। बहादुरपुर में गाजे-बाजे व हजारीबाग़ के रामनगर के अशोक व उनके ग्रूप द्वारा शिव-पार्वती की आकर्षक झांकी व तांडव नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। वही बांधडीह गांव में भी भव्य जुलुस के साथ गणेश प्रतिमा को विसर्जन किया गया।बाराडीह मुखिया पुष्पा देवी ने भगवान गणेश का गणेश वंदना कर उनका विदाई दिया। वहीं अंतिम दिन भंडारा में श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया। गणेश महोत्सव को लेकर बीती गुरुवार की रात को माता जागरण में भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर अमन प्रजापति, दीपक जायसवाल, आकाश बरनवाल, राकेश ठाकुर, मनोहर नायक, वकील महतो, आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...