अलीगढ़, मई 30 -- गणपति बप्पा मोरिया से गूंजा मंदिर प्रांगण फोटो..... अलीगढ़, संवाददाता। अचलताल स्थित प्राचीन सिद्धपीठ गणेश मंदिर पर गणेश जी की भजन संध्या का आयोजन किया गया। शाम को महाआरती की गई। जिसमें करीब 100 से अधिक भक्त शामिल हुए। मंदिर महंत विनय नाथ महाराज ने बताया की प्रत्येक महीने में भगवान गणेश की दो चतुर्थी पड़ती है। जब देर शाम महाआरती होती है। इस दौरान मंदिर प्रांगण गणपति बप्पा मोरिया के जयघोष से गूंज उठा। इसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर दुर्गेश, प्रियांशी, भारती, कल्पना देवी, नीलम देवी, तुलसी देवी, ललतेश देवी, कामिनी देवी, ममता यादव, सौरभ, कमलेश देवी, गुड्डी देवी, मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...