मुरादाबाद, अगस्त 30 -- भगवान वाल्मीकि धर्मशाला पर गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ फीता काटकर एवं आरती करके किया गया। कार्यक्रम में मुकेश चौधरी, उमा चौधरी, अमन चौधरी, लकी चौधरी, निशांत चौधरी, आंशु वाल्मीकि, अक्षय वाल्मीकि, मुकुल, सुशांत नागपाल, शुभम, किशन, चांद बाबू, सिद्धार्थ, लोकेश कुमार, नन्हेंलाल, रज्जो देवी, नंदकिशोर आदि लोग उपस्थित रहे। नगर के वार्ड नंबर 14 मोहल्ला फतेहउल्ला गंज स्थित चित्रगुप्त मंदिर से धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ के गणपति बप्पा की शोभायात्रा निकालकर श्रद्धालुओं ने गिर्जिया देवी मंदिर पहुंच कर कोसी नदी में विधि विधान के साथ श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया। श्रद्धालुओं ने रंग गुलाल उड़ा कर धार्मिक धुनों पर नृत्य करते हुए शोभायात्रा निकाली। शुक्रवार को नगर के वार्ड नंबर 14 मोहल्ला फतेहउल्ला गंज स्थित चि...