हाथरस, सितम्बर 7 -- हाथरस। हर साल की भांति इस साल भी अनंत चतुदर्शी के मौके पर शनिवार को जिलेभर में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। काफी संख्या में श्रध्दालु गणेश प्रतिमाओं को लेकर गंगा घाटों के लिए रवाना हुए। गुलाल में सरोबार होते हुए श्रध्दालुओं ने गणपति का जयघोष किया। सुख समृध्दि की कामना करते हुए अगले वर्ष आने की बात कही। गणेश चतुर्थी को जिलेभर में घरों में पूजा अर्चना के साथ भगवान गणेश को विराजमान किया गया। चतुर्थी से चौदस तक गणपति की विशेष पूजा अर्चना की गई। शहर के गणेश मंदिरों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। शनिवार को अनंत चतुदर्शी के मौके पर घर घर अनंत की पूजा अर्चना की गई। गणेश प्रतिमाओं के साथ शहर में जगह जगह विसर्जन यात्रा निकाली गई। विसर्जन यात्रा के दौरान श्रध्दालु गुलाल से सरोबार होते हुए थिरकते हुए नजर आए। काफी श्र...