मधुबनी, अगस्त 28 -- मधुबनी । गणपति बप्पा मोरया से पूजा पंडाल गूंज उठा। गणेश चतुर्थी पर बुधवार से गणेश पूजा शुरू हुई। छह शुभ योगों के बीच शहर से गांव तक निकाली गई कलश शोभा यात्रा। शहर के लोहापट्टी बाजार में विधि विधान से गणेश जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई। सुबह से लोग गजानन गणेश का दर्शन और पूजन करने पहुंच रहे थे। कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। शहर के रांटी निवासी वैदिक पंडित धीरेन्द्र कुमार झा उर्फ नन्हे ने बताया कि गणेश जी की पूजा से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं, बुद्धि और ज्ञान की प्राप्ति होती है। धन-समृद्धि आती है, और शत्रुओं से रक्षा होती है। किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत में गणेश जी का पूजन करने से कार्य निर्विघ्न संपन्न होता है। इसके अतिरिक्त, गणेश पूजा से ग्रह दोष कम होते हैं। मानसिक शांति मिलती है, और मनोकाम...