किशनगंज, सितम्बर 7 -- किशनगंज एक संवाददाता। शहर के धरमगंज रेल गुमटी स्थित श्री विष्णु राधा कृष्ण हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित 10 दिवसीय गणपति पूजा का समापन शनिवार को हो गया। गाजे बाजे के साथ निकाले गए गणपति विसर्जन शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होता हुआ डे मार्केट धोबीपुल पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान श्रद्धालु अबीर गुलाल लगाए,गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाते हुए विसर्जन में शामिल हुए। जिससे माहौल भक्तिमय हो उठा। गणपति बप्पा को विदाई देते वक्त श्रद्धालुओं के आंखें नम हो गई। गणपति बप्पा के चरणों में अर्जी लगाकर अगले बरस जल्दी आने की बात भक्तों ने कही। वही दूसरी तरफ गणपति पूजा महोत्सव की बात करें तो गणपति पूजा के आयोजन से माहौल भक्तिमय बना रहा। 11 दिनों तक पूजा अर्चना होने से उत्साह एवं उमंग का माहौल बना रहा। शहर के अलग-अलग इलाके से शाम के ...