सिमडेगा, अगस्त 31 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले भर में गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में पांच दिवसीय गणेश उत्सव के चौथे दिन मां भवानी कॉलोनी गणेश पूजा समिति सलडेगा द्वारा शनिवार संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भक्ति गानों पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसी ज्ञानेंद्र कुमार, डीएसई दीपक राम, श्रद्धानंद बेसरा एवं मुकेश कुमार वर्णवाल शामिल थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में समिति के पदाधिकारी द्वारा अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र देकर किया गया। तत्पश्चात छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान लोगों की काफी भीड़ लगी रही। बीच-बीच में लोग गणपति बप्पा मोरया के नारे भी लगाते रहे। विदित हो कि मां ...