पीलीभीत, सितम्बर 7 -- पीलीभीत। राजाबाग परिवार की ओर से आयोजित श्री गणेश चतुर्थी उत्सव पूजन के आखिरी दिन प्रात: काल की बेला मे श्री गणेश चालीसा गणेश आरती का गुणगान हुआ। उपरांत हवन किया गया। विसर्जन हवन में कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र पाल सिंह एडवोकेट और नीतू सिंह द्वारा पुरोहित राजेंद्र कुमार पांडेय के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विसर्जन संपन्न हुआ। भक्तों ने पंडाल में गणपति बप्पा मोरया और अगले बरस तू जल्दी आना के जयकारों के साथ पंडाल में ऐसा माहौल बना दिया कि लालबाग के राजा की भांति राजाबाग के राजा को अभी से अगली बरस बुलाने के लिए अभी से ही आमंत्रण दे दिया हो। विसर्जन होने के बाद लड्डू का भोग लगाया गया। फिर भंडारे का आयोजन भी हुआ। इसके बाद विसर्जन शोभायात्रा राजाबाग कॉलोनी से गाते बाजे के साथ स्टेशन चौराहा, छतरी चौराहा, गैस चौराहा, सु...