हापुड़, अगस्त 30 -- नगर के कलक्टर गंज स्थित सिद्धपीठ दक्षिणमुखी श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा गणेशोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया जा रहा हैं। इस दौरान मंदिर परिसर गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा। भक्तों ने गणपति के भजनों पर जमकर नृत्य किया। दोपहर 11 बजे की आरती को स्कूली बच्चों के लिए आरक्षित रखी गई। किड्जी स्कूल के बच्चों ने हापुड़ के राजा की आरती व दर्शन किए। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। मंदिर ट्रस्ट के द्वारा सभी प्रतिभागियों को स्मृतिचिन्ह देकर उत्साह वर्धन किया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष सहगल ने बताया के प्रतिदिन काफी संख्या में बप्पा के भक्त दर्शन, पूजन व आरती के लिए आ रहे हैं। उन्होंने बताया के बप्पा की विसर्जन यात्रा की तैयारी बड़ी धूमधाम से ओर भव्य तरीके से की जा रही है। 6 सितबंर को शाम 6...