बलिया, सितम्बर 5 -- बिल्थरारोड। नगर के आरके कॉम्पलेक्स में स्थापित गणेश प्रतिमा का गुरुवार की रात गाजे-बाजे के साथ विसर्जन किया गया। विसर्जन जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए बिल्थराबाजार घाट पहुंचा। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया का उद्घोष किया गया। जुलूस गुजरने वाले मार्गों पर आरती, पुष्पवर्षा व प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष दिलीप निकम सुखदेव के नेतृत्व में भजन-कीर्तन व धार्मिक गीत-संगीत की धूम रही। कार्यक्रम के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर मंगल कामना की ।इस मौके पर रवींद्र वर्मा, विनय सोनी, मन्नू, मुकेश, पप्पू, काशीनाथ, संदीप, मिंटू, सागर, राकेश वर्मा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...