सिद्धार्थ, सितम्बर 8 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत शोहरतगढ़ में अनंत चतुर्दशी पर पंडालों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शोभायात्रा निकाल बड़े ही धूमधाम व गाजे बाजे के साथ गणपति बप्पा मोरया का जयघोष कर डोई नदी में हुआ। नगर पंचायत क्षेत्र में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शोभायात्रा श्रीराम जानकी मंदिर से एकत्रित होकर नगर भ्रमण करते हुए डोई शिव मन्दिर पर पहुंचा। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमते व गाते रहे। पुजारी बाबा बालक दास ने सभी प्रतिमाओं का मंत्रोच्चार कर आरती करने के बाद डोई नदी में विसर्जित कराया। वहीं पुलिस पूरी तरह से सतर्क रही। माहौल को देखते हुए इस बार बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया था। शोभायात्रा में सीओ प्रवीन प्रकाश,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्...