गाजीपुर, अगस्त 31 -- खानपुर। गणेशोत्सव को लेकर गांव के पूजा-पंडालों में पांचवां दिन भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर श्रद्धालाओं ने मोदक का भोग लगाया। इस दौरान पूजा पंडालों के आसपास संध्या से देर शाम तक मेले सा नजारा रहा। सुबह अधिक संख्या में भक्तगण मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए गणेश भगवान की विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-पाठ की। गणपति बप्पा मोरया के जय-जयकारों से पूजा पंडाल समेत आसपास का पूरा वातावरण गुंजायमान होता रहा। इस मौके पर बबलू चौरसिया, संजय जयसवाल, अरविंद सेठ, शुभम, गौरव, सौरभ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...