रिषिकेष, सितम्बर 6 -- तीर्थनगरी और आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव के समापन पर श्रद्धालुओं ने विभिन्न जगहों पर ढोल-नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली और गणेश प्रतिमाओं का विर्सजन गंगा में किया। इस दौरान पूरा क्षेत्र गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा। ऋषिकेश के विभिन्न स्थानों में पिछले 10 दिनों से गणेश महोत्सव मनाया जा रहा था। शनिवार को दस दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन हुआ। गणेश महोत्सव के संपन्न होने पर विभिन्न जगहों से श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली और त्रिवेणी घाट, दयानंद घाट, साईं घाट आदि जगहों पर पहुंचकर गंगा में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया। हरिद्वार रोड स्थित निर्मल आनंद निवास से श्रद्धालुओं ने गणेश प्रतिमा को हाथों में लेकर ढोल बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली। श्रद्धालु हरिद्वार मार्ग...