बहराइच, सितम्बर 2 -- कैसरगंज, संवाददाता। सात दिवसीय गणेशोत्सव का समापन मंगलवार को भव्य विसर्जन शोभायात्रा के साथ हुआ। कैसरगंज कस्बे के हुजूरपुर रोड स्थित हनुमन्त नगर और राजगद्दी मैदान पीपल वाली गली से निकली शोभायात्रा हनुमान मंदिर होते हुए तहसील गेट से गुजरती हुई सरयू नदी के नटबीर बाबा बरुहा घाट पहुंची। वहां मंगलकर्ता भगवान श्रीगणेश को विदाई दी। सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में निकली आकर्षक शोभायात्रा ढोल-नगाड़ों, गोला तमाश शंख-ध्वनि, डीजे और भजन-कीर्तन से गूंज उठी। गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के नारे लगाए। महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने भक्ति गीतों व नृत्य के साथ अबीर-गुलाल उड़ाकर माहौल को और रंगीन बना दिया। विसर्जन कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह विसेन, डॉ. अरविन्द सिंह, शिवा जी पाण्डेय, शिवानन्द सिंह, हीरालाल मौर्य, पवन सिं...