सीवान, अगस्त 29 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से शुरू हुआ गणेश चतुर्थी का त्योहार विधि-विधान से बुधवार को शुरू हो गया। श्रीगणेश पूजा महोत्सव का शुभारंभ होने के साथ ही पूजा पंडालों में गणपति बप्पा मोरया की गूंज सुनाई दे रही है। देर रात तक पूजा पंडालों में गणेश भगवान की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर नेत्र खुलने का सिलसिला चलता रहा। शहर में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर बनाए गए भव्य पूजा पंडाल में लंबोदर गणेश की भव्य व अलौकिक प्रतिमा देखते ही बन रही है। कहीं आर्शीवादी मुद्रा में तो कहीं नटखट अंदाज में गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई है। पूजा पंडाल व गणेश जी की एक से बढ़कर एक भव्य प्रतिमा के अलावा पूजा पंडालों की रंग-बिरंगी लाइट व प्राकृतिक व कृत्रिम फूलों से की गई सजावट देखते ही बन रही है। मुंबई की तर्ज प...