बेगुसराय, अगस्त 27 -- नावकोठी,निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय अवस्थित नावकोठी बाजार स्थित शिव मंदिर पर बुधवार को नवयुवक गणेश पूजा समिति नावकोठी के बैनर तले भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी। भव्य पांडाल में पूजा अर्चना शुरू होते ही गणपति बप्पा मोरया की जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके साथ ही चार दिवसीय मेला प्रारंभ हो गया है। स्थानीय मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू,जिला परिषद प्रतिनिधि डॉ राजेन्द्र शर्मा ने पूजा पंडाल का उद्घाटन किया तथा आयोजन में लगे सभी कार्यकर्ताओं को चादर देकर सम्मानित किया। पंडित श्रीधर पाठक ने बताया कि भाद्र माह के चतुर्थी को गणेश की वैदिक विधान से पूजा करने से सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। आयोजक आलोक कुमार सोनी ने बताया कि चार दिवसीय पूजनोत्सव का आयोजन किया गया है। पूजनोत्सव को सफल बनान...