उन्नाव, सितम्बर 6 -- उन्नाव। 'गणपति बप्पा मोरया अगले बरस जल्दी आ के जयकारों के साथ अबीर गुलाल उड़ा आतिशबाजी छुड़ाते हुए गजानन भक्तों ने शनिवार दोपहर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में श्रीगणेश की प्रतिमा की विसर्जन यात्रा निकाली गई। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे श्रीगणेश उत्सव का दसवें दिन समापन हुआ। सुबह गजानन की पूजा अर्चना कर जगह-जगह कन्या भोज के साथ भंडारा आयोजित हुए। उसके बाद कार्यक्रम के अनुसार आयोजकगणों ने विसर्जन यात्राएं निकाली जाती रही। शहर में शनिवार को लगभग दो दर्जन से अधिक प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए गगनी घाट ले जाया गया। दोपहर एक साथ सड़कों पर कई मोहल्लों के भक्तगणों ने विसर्जन यात्राएं निकाले जाने से जाम की नौबत खड़ी हो गई। जाम में फंसे वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में गणपति के विसर्जन या...