नई दिल्ली, अगस्त 24 -- गणपति बप्पा को घर लाने की तैयारी में हैं। ऐसे में हर दिन उन्हें भोग लगाने के लिए खुद अपने हाथों से साफ-सुथरे पकवान बनाना चाहती हैं। तो ये इंस्टेंट काजू मोदक की रेसिपी को जरूर नोट कर लें। वैसे तो ट्रेडिशनल मोदक बनाना अच्छा लगता है। लेकिन जरूरी तो नहीं हर दिन आपके पास पर्याप्त समय हो। ऐसे में ये फटाफट बन जाने वाले काजू के मोदक अच्छा ऑप्शन है। इसके साथ ही आप इन मोदक को पसंद के हिसाब से शुगर फ्री या फिर शुगर डालकर दोनों तरीके से बना सकती हैं। तो चलिए जानें कैसे बनाएं इंस्टेंट काजू मोदक।काजू मोदक बनाने की सामग्री एक कप काजू एक कप चीनी एक चम्मच इलायची पाउडर गुलाब की सूखी पंखुड़ियां दो चम्मच पिस्ता केसर के थोड़े से रेशे दो से तीन चम्मच दूध एक चम्मच देसी घी मोदक का सांचाकाजू मोदक बनाने की रेसिपी -मोदक बनाना है तो सबसे पहले ...