फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 2 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। गणपति बप्पा के पांडालों में गजब की डटा है। पूरा शहर बप्पा की भक्ति से सराबोर है। सोमवार को गणपति बप्पा के पांडालों में धार्मिक अनुष्ठानों की धूम रही। कहीं पर राधा नाम संकीर्तन गूंजे तो कहीं पर सुंदरकांड पाठ को सुनकर श्रद्धालु आनंदित हुए। मौसम की खराबी और मूसलाधार बारिश के बाद भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी। जो पांडाल भीग गए थे उनमें पॉलीथिन का इंतजाम कराया गया। वहीं विसर्जन यात्राओं की धूम रही। श्रद्धालुओं ने बारिश में भीगते हुये गंगा की तट की ओर रवानगी करते हुए गणपति बप्पा की विदाई दी। गणपति बप्पा का महोत्सव शहर में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। यह महोत्सव छह सितंबर तक है। गणपति बप्पा के पांडालों में सुबह से लेकर देर रात तक भक्त आनंदित हो रहे हैं। कहीं...