हापुड़, सितम्बर 1 -- हापुड़। शहर में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। कलेक्टर गंज स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में रविवार को हापुड़ के राजा की आरती उतारी है। बप्पा के भजनों पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया। उधर आर्य नगर स्थित लाल मंदिर में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। आगामी पांच सितंबर को गणपति का विसर्जन होगा। भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा तत्वाधान में लाल पार्क वाली गली आर्यनगर में चल रहे गणपति महोत्सव में एक सितंबर सोमवार को गणपति जी का छठी उत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। महासभा अध्यक्ष ज्योतिर्विद पंडित किसी पाण्डेय ने बताया कि धर्मग्रंथो में गणेश जी के जन्म के संबंध में अलग अलग वर्णन मिलता है, जिसमें विश्वसनीय भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को जन्म माना जाता है। जन्म के छठवें दिन ही छठी मनाने का शास्त्रोंक्त विधान है। इस ब...