श्रावस्ती, सितम्बर 3 -- श्रावस्ती,संवाददाता। गणपति पूजा में सुबह शाम आरती और रात में कथा प्रवचन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची है। गणपति बप्पा के जयकारों से पूजा पंडाल गूंजते रहे। विकास क्षेत्र जमुनहा के थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के जयपत्तपुरवा समय माता मंदिर पर भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना की जा रही है। इसी तरह से गिरंट क्षेत्र में नव्वापुरवा गांव के पूरब टोड़ी समय माता मंदिर पर भी पूजा पाठ की जा रही है। वहीं बरगदही गांव में गबडू बाबा मंदिर पर, केवटनपुरवा गांव में गांवट माता के मंदिर, जयपत्तपुरवा समय माता मंदिर पर, गौसपुर स्थित ददौरा मोड़ पर सोनवा थाना क्षेत्र के नासिरगंज में शिवजी के मंदिर पर विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चना सुबह शाम की जा रही है। रात में कथा प्रवचन की धूम रहती है। कस्बा कटरा के महावीर ...