गंगापार, सितम्बर 6 -- गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों से शुक्रवार की रात कस्बा भारतगंज भक्तिमय वातावरण में सराबोर रहा। देर रात तक गूंजते जयकारों और गाजे-बाजे की गूंज ने पूरे माहौल को अद्भुत और अलौकिक बना दिया। वहीं बुड्ढी मैया स्थित दिव्य भंडारा में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। शनिवार को दोपहर कस्बा के बुड्ढी मैया धाम स्थित पंडाल व शुक्रवारी स्थित राम-जानकी मंदिर प्रांगण व गाड़ीवान के धैकार बस्ती से गणेश प्रतिमाओं की भव्य शोभायात्राएं निकाली गईं। शोभायात्राओं के बस अड्डा चौराहे पर एकत्र होते ही भक्तों का जोश बढ़ गया। आकर्षक झांकियों से सजे-धजे वाहन, रंग-बिरंगी रोशनी व अबीर-गुलाल की बौछार ने नगर को उत्सवमय बना दिया। डीजे की धुनों और भक्तिरस में डूबे गीतों पर श्रद्धालु झूमते-गाते रहे। छोटे-बड़े, बच्चे-बूढ़े सभी गणपति बप्पा ...