मिर्जापुर, सितम्बर 2 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विघ्न विनायक श्रीगणेश भगवान का पांच दिवसीय पूजन समारोह पूर्ण होने के पश्चात धूमधाम से गाजेबाजे के साथ मूर्तियों को सोमवार को जलसमाधि दी गई। इस दौरान महिलाएं, यवुक, युवतियां और बच्चे अबीर-गुलाल उड़ाते हुए गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ का गायन करते मस्ती में झूमते तय स्थानों पर नदी, तालाब ओर पोखरे में बल-बुद्धि के दाता के मूर्ति को जल समाधि दी गई। नगर के गणेशगंज, रानीबाग, गुड़हट्टी में स्थापित गणपति की प्रतिमा को पूरे विधि विधान से पूजन करने के बाद जयकारे के साथ उठाया गया। जहां से जुलूस की शक्ल में गाजेबाजे के साथ नगर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर वाहनों पर विराजमान करवा कर नगर के 10 किमी दूर खड़ंजा फाल में ले जाया गया। जहां गणपति बप्पा को जल में प्रवाहित किया गया। इस दौरान सुरक्षा की ...