कोडरमा, अगस्त 27 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। गणपति पूजा एवं रबीउल अव्वल पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्य से शांति सह विकास समिति की ओर से पंचायत भवन जयनगर पूर्वी के सभागार में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के पदाधिकारियों के साथ गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अरमान खान ने की तथा संचालन महा कैलाश प्रसाद ने किया। वक्ताओं ने कहा कि गणपति पूजा और रबीउल अव्वल दोनों ही पर्व आपसी भाईचारे, एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक हैं। इसलिए इनका आयोजन शांति और प्रेम के वातावरण में होना आवश्यक है। बैठक में निर्णय लिया गया कि पर्वों के दौरान साफ-सफाई, बिजली-पानी, यातायात नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन...