किशनगंज, अगस्त 27 -- किशनगंज। शहर के रेलवे गुमटी धरमगंज स्थित श्री विष्णु राधा कृष्ण हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित गणपति पूजा महोत्सव आज यानी 27 अगस्त से प्रारंभ होगा। गणपति पूजा को लेकर तैयारी जोरों शोर से जारी है भव्य पूजा पंडाल बनाया जा रहा है। गणपति पूजा समिति द्वारा आयोजित 10 दिवसीय गणपति पूजा महोत्सव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। गणपति पूजा का आयोजन 27 अगस्त से लेकर 06 सितंबर तक होगा। भव्य पूजा पंडाल के साथ भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई है। गणपति पूजा को लेकर आयोजन कमेटी में उत्साह और उल्लास का माहौल बना हुआ है। इस अवसर पर मेला का भी आयोजन किया गया है । जिसमें कई प्रकार के झूले एवं खिलौने सहित श्रृंगार के दुकान सजेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...