मधुबनी, अगस्त 31 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बोल बम गणेश पूजा समिति, इंदिरा चौक गणपति धाम में चल रहे दस दिवसीय गणपति पूजा की संध्या आरती में श्रद्धालुओं की उमर रही भीड़ अप्रत्याशित होती जा रही है। पूजा के चौंथे दिन संध्या आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ अनियंत्रित रही। श्रद्धालु मुख्य सड़क पर खड़े रहकर इस महाआरती का आनंद लेते रहे। 'जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा की भक्तिभाव आरती पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो झूमते रहे। महाआरती नौ बजे संध्या से प्रारंभ होकर साढ़े दस ग्यारह बजे तक किया जा रहा है जिसमें शामिल होने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। स्थानीय पंडितों द्वारा गाये गये आरती 'सूर श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा। माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा पर भाव विभोर हो श्रद्धालु ताली बजाकर आरती में साथ देते रहे। पूजा समिति के अध्यक्ष निलाम्बर साह ...