कानपुर, नवम्बर 10 -- कल्याणपुर। पनकी रोड स्थित गणपति काम्प्लेक्स में शनिवार को लगी भीषण आग का असर रविवार को भी दिखा। घटना के दूसरे दिन भी पूरे काम्प्लेक्स में सन्नाटा पसरा रहा। लगभग आधी से अधिक दुकानें बंद रही। वहीं दुकानों में पानी भर जाने के कारण जला हुआ पूरा माल भी निकाला नहीं जा सका। वहीं व्यापारी नेता दीप अवस्थी, राहुल शुक्ला, पार्षद आनंद शुक्ला और अन्य ने जाकर पीड़ित व्यापारियों से मुलाकात भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...