नोएडा, अगस्त 25 -- नोएडा, संवाददाता। गणपत्ति बप्पा के आगमन के लिए शहर के बाजार सज गए हैं। गणेश चतुर्थी 27 अगस्त से छह सितंबर तक है। बाजारों में कई स्थानों पर भगवान की मूर्तियां की खरीदारी की जा रही है। इस बार मिट्टी और अन्य पदार्थों से बनीं इको फ्रेंडली मूर्तियां लोगों की पहली पसंद बन रही है। बाजार में मूर्तियां की कीमत 150 रुपये से शुरू होकर पांच हजार रुपये तक है। मूर्ति विक्रेता मनोज ने बताया कि ज्यादातर लोग छोटी मूर्तियों की खरीदारी करना पसंद कर रहें हैं क्योंकि लोग इनका विसर्जन घर के अंदर ही कर देते हैं। यह मूर्तियां इको फ्रेंडली होती हैं, इसलिए इनकी मांग ज्यादा है। इनमें प्राकृतिक रंग जैसे हल्दी, चंदन और फूल का इस्तेमाल होते हैं। ये पानी में आसानी से घुल जाती हैं । आठ फीट तक की प्रतिमाएं: बाजार में इस बार आधा फीट से लेकर आठ फीट तक की...