कोडरमा, अगस्त 25 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। शांति सह विकास समिति की ओर से गणपति उत्सव एवं बारह रबीउल अव्वल जुलूस की तैयारियों को लेकर सोमवार को दोपहर 2 बजे पंचायत भवन जयनगर पूर्वी के सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी। समिति के अध्यक्ष अरमान खान एवं महासचिव कैलाश प्रसाद ने बताया कि दोनों ही पर्वों पर जयनगर में भव्य जुलूस निकाला जाता है। इस बार भी जुलूस को सफल एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से सभी पदाधिकारियों एवं सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने सभी से निर्धारित समय पर उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...