बस्ती, नवम्बर 19 -- बस्ती। विधानसभा 310 बस्ती सदर के बूथ संख्या 228 पर पंचायत सहायक नेहा त्रिपाठी बीएलओ के रुप में नियुक्त हैं। सुपरवाइजर आमोद आर्या लेखपाल की रिपोर्ट के अनुसार बूथ संख्या 228 के बीएलओ ने मतदाताओं से कोई भी फॉर्म डिटिजाइज करने के लिए नहीं जुटाया है। यह घोर लापरवाही है। ऐसे में इनके खिलाफ 24 घंटे में विभागीय कार्रवाई कर जानकारी दें। यदि निर्धारित समय में कार्रवाई नहीं की जाती है तो यह मान लिया जाएगा कि नियोक्ता अधिकारी की निर्वाचन कार्य में कोई रुचि नहीं है। एसडीएम सदर ने बीएसए को लिखे पत्र में कहा कि विधानसभा 310 बस्ती सदर के बूथ संख्या 392 पर शिक्षामित्र मिथलेश द्विवेदी बीएलओ के रुप में नियुक्त हैं। सुपरवाईजर आमोद आर्या लेखपाल ने रिपोर्ट दिया कि बूथ संख्या 392 के बीएलओ ने मतदाताओं में मात्र 20 फार्म डिटिजाइज किया है। वह फ...