मधुबनी, जुलाई 3 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 को सफल बनाने के उद्देश्य से स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ स्वयं डीएम आनंद शर्मा भी गांव-गांव का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को डीएमझंझारपुर प्रखंड के सिमरा उत्क्रमित जिबछ प्लस टू वद्यिालय और नगर परिषद के राम कृष्ण मध्य वद्यिालय पहुंचे। उन्होंने बारी-बारी से सभी मतदाताओं से अपने दस्तावेज़ साक्ष्य के साथ गणना फॉर्म भरकर जमा करने की अपील की। दोनों ही स्थानों पर डीएम का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। सिमरा में मुखिया रमा देवी ने डीएम को पाग-दोपटा पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान डीएम ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों, विशेषकर जीविका दीदियों और बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना फॉर्म भरने में मदद करने का निर्देश दिया। उन्होंने बीएलओ को हर शाम जमा कि...