मेरठ, नवम्बर 20 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण(एसआईआर) में नगर निगम मेरठ में तैनात बाबू और कर्मचारियों की बीएलओ और सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गई है। कड़े निर्देश के बाद ये सारे गणना फार्म वितरण करने निकल पड़े हैं। इस ड्यूटी के कारण अब नगर निगम की व्यवस्था गड़बड़ा रही है। अधिकारियों का कहना है कि चार दिसंबर तक एसआईआर का कार्य महत्वपूर्ण है। शहर में मतदाता पुनरीक्षण कार्य के चलते बड़ी संख्या में निगम कर्मचारियों को बीएलओ नियुक्त कर दिया गया है। दो-चार दिन तो बीएलओ बने निगम कर्मचारी जैसे-तैसे काम कर रहे थे। अब जब आयोग और डीएम के कड़े निर्देश हुए हैं तो वे घर-घर फार्म बांटने निकल पड़े हैं। बीएलओ ड्यूटी पर भेजे गए कर्मचारियों को रोजाना घंटों फील्ड में रहने पड़ रहा है। हालांकि कुछ इसी बहाने आफिस से भागे भी हैं। इसक...