कानपुर, नवम्बर 27 -- कानपुर। भाजपा ने पिछले दो बार विधानसभा क्षेत्र से हार रही दक्षिण के अधीन छावनी विधानसभा क्षेत्र में पूरा फोकस किया है। जिलाध्य़क्ष शिवराम सिंह की अगुवाई में पूरी टीम गहन मतदाता पुनरीक्षण के तहत भरवाए जा रहे गणना प्रपत्रों के बारे में कई मोहल्लों में संपर्क किया। पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया ने एक पोस्टर भी जारी किया। वहीं उत्तर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित की अगुवाई में खुले कैंप में 72 शिकायतें आईं। घर-घर संपर्क और कंट्रोल रूप में दर्ज शिकायतों में 37 मतदाताओं ने कहा कि वर्ष-2024 की मतदाता सूची में नाम काट दिया गया। गणना प्रपत्र मिला नहीं है तो कैसे मतदान करेंगे। जीवन ज्योति स्कूल, सदुल्लपुर शक्ति केंद्र में बीएलओ के गणना प्रपत्र घरों में न पहुंचाने की शिकायतें मिलीं। भाजपाइयों ने सभी को आश्वस्त किया है कि वे लोग नौ दिसंबर...