बक्सर, जुलाई 6 -- पेज 4, बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के मद्देनजर रविवार को डीएम डॉ. विद्यानन्द सिंह की अध्यक्षता में राजपुर विधानसभा अंतर्गत प्रखंड कार्यालय राजपुर में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान डीएम ने सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि बीएलओ द्वारा किए जा रहे गणना प्रपत्र के संग्रहण व एप पर शत प्रतिशत प्रविष्टि कराना सुनिश्चित करेंगे। इस क्रम में अनुपस्थित पाए गए अधिकारी, कर्मी और निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण सभी से स्पष्टीकरण करते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया। जिसमें राजपुर सीडीपीओ श्वेता कुमारी, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड समन्वयक आलोक कुमार, समेत योगिता सिंह, ज्योतिस्मती कुमारी व रिंकु कुमारी शामिल है। मौके पर सदर डीसीएलआर शशि भूषण, एसडीसी आलोक नारायण, बीड...