पूर्णिया, जुलाई 24 -- पूर्णिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के त्वरित एवं त्रुटिरहित निष्पादन हेतु सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर गणना प्रपत्र संग्रहण एवं अपलोडिंग के कार्यो का निरीक्षण करने का दिशा-निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में बुधवार को जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं बायसी विधानसभा के बायसी प्रखंड में कैंप लगाकर चल चल रहे गणना प्रपत्र अपलोडिंग के कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को त्रुटिरहित एवं पारदर्शी तरीके से निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्...