भदोही, नवम्बर 10 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) शैलेश कुमार ने जिले में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारी बीएलओ द्वारा चल रहे गणना प्रपत्र वितरण का निरीक्षण किए। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत औराई ब्लाक के बूथ संख्या 225 मोहमदपुर और 228 पीपरगांव चकमसूद के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र वितरित किया गया। बीएलओ द्वारा वितरित गणना पत्रों के संबंध में स्थलीय जानकारी की तथा मतदाताओं को निर्वाचन मतदाता सूची पर किए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में जानकारी दी गई। बीएलओ ऐप से किए जा रहे निर्वाचन मैपिंग कार्यों की जानकारी जन सामान्य को मौके पर दी गई । गणना पपत्र कैसे भरा जाए ,इससे संबंधित जानकारी मतदाताओं को दी गई । मौके पर उपस्थित बीएलओ,सुपरवाइजर तथा अन...