बरेली, नवम्बर 1 -- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम-2025 के लिए शुक्रवार को संजय कम्युनिटी हॉल में चार विधानसभाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। चार नवंबर से चार दिसंबर तक घर-घर जाकर बीएलओ को गणना प्रपत्र की दो प्रतियां उपलब्ध कराना है। इनको वापस लेने कम से कम तीन बार जाना होगा। प्रशिक्षण में करीब 40 बीएलओ अनुपस्थित रहे। इन पर कार्रवाई के लिए बीएसए को निर्देशित किया गया है। शुक्रवार को भोजीपुरा विधानसभा के 45 सुपरवाइजर और 418 बीएलओ, बिथरी चैनपुर के 43 सुपरवाइजर और 428 बीएलओ, शहर विधानसभा के 45 सुपरवाइजर और 432 बीएलओ जबकि कैंट विधानसभा के 37 सुपरवाइजर और 366 बीएलओ को प्रशिक्षित किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, एसडीएम सदर प्रमोद कुमार, एसीएम प्रथम और द्वितीय आदि ने कार्यक्रम की जानकारी दी। बताया कि यह कार्यक्रम एसआईआर-20...