औरैया, नवम्बर 30 -- औरैया। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने रविवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम एसआईआर के अंतर्गत कंचौसी स्थित प्राथमिक विद्यालय कंचौसी तथा प्राथमिक विद्यालय जमौली के मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ, सुपरवाइजर व सहयोगियों द्वारा ग्रामवासियों से प्राप्त किए जा रहे गणना प्रपत्रों की जांच-पड़ताल की और चल रही कार्रवाइयों का विस्तृत परीक्षण किया। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी आपसी समन्वय बनाकर गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत वितरण तथा प्राप्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि प्राप्त सभी गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने बीएलओ और नामित वालेंटियर्स को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन घरों से किसी कारणवश गणना प्रपत्र वापस नहीं मिल र...