फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 1 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की आ खिरी तारीख बढ़ने के बाद भी बीएलओ को चैन नही मिल पा रहा है। बार बार घर जाकर और फोन मतदाताओं को फोन करके बीएलओ थक चुके हैं। इसकी रिपोर्ट भी लगातार अफसरों के पास पहुंच रही है। इस पर सख्ती की जा रही है। जो मतदाता बार बार मंागने के बाद भी गणना प्रपत्र नही जमा कर रहे हैं उनकी सूची बनायी जायेगी। हालंकि फार्म जमा न करने वालों के लिए एप पर अलग से आप्शन भी दिया गया है।इस बीच जिला प्रशासन की ओर से एसआईआर को समय से पूरा कराने के लिए जोर लगा दिया गया है। जिला विकास अधिकारी एसके तिवारी समेत अफसरों ने मतदेय स्थलों पर पहुंुचकर मतदाताओं को मोटीवेट किया। आयोग के निर्देश पर अब एसआईआर अभियान 11 जनवरी तक चलना है। इसको देखते हुये बीएलओ को राहत मिली है। फिर भी अभी इभी उनके लिए सिर...