फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 28 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। गणना प्रपत्र भरने में कोई भी देरी न करें। समय से फार्म भरकर बीएलओ को दें या फिर बूथ पर पहुंचे। इसमें कोई लापरवाही न करें। फार्म भरने मे कोई दिक्कत आ रही हो तो इसको लेकर बीएलओ से जानकारी कर दें। जो प्रपत्र दाखिल करने हैं उसको लगाकर ही जमा करें। जिससे कि गणना प्रपत्र ठीक से भर सके । भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक ठाकुर वीरेंद्र सिंह ने न्यामतपुर ठाकुरान गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद किया। गणना प्रपत्र भरने को लेकर उन्हें जागरूक किया। इसका महत्व भी उन्होंने समझाया। कहा कि किसी तरह की भ्रम की स्थिति न पालें। समय से फार्म भरकर बीएलओ को दें या फिर बूथ पर जमा करें। स्वयं भी बनवायें और दूसरों को इसको लेकर प्रेरित करें। निर्वाचन का यह कार्य महत्वपूर्ण है इसलिए इसे बनवाने ...