प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 27 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। बीएलओ की ओर से वितरित किए जा रहे गणना प्रपत्र में मांगी गई सभी जानकारी साफ-साफ भरकर मतदाता जल्द से जल्द जमा कर दें, जिससे उनकी संपूर्ण जानकारी पोर्टल पर फीड की जा सके। ऐसा नहीं करने पर मतदाता का नाम सूची से हटाया जा सकता है। यह अपील गुरुवार को कैंप कार्यालय पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) की समीक्षा के दौरान डीएम शिवसहाय अवस्थी ने की। गुरुवार को कैंप कार्यालय के सभागार में डीएम शिव सहाय अवस्थी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को रफ्तार देने के लिए जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के दौरान कम प्रगति वाले मतदेय स्थलों पर अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।...