कानपुर, दिसम्बर 5 -- कानपुर। मतदाता गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य से लोकतंत्र मजबूत होगा। फर्जी, डुप्लीकेट और घुसपैठियों के नाम कटेंगे तो पात्रों के नाम सूची में शामिल होंगे। यह बातें क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल और जिलाध्यक्ष उत्तरी अनिल दीक्षित ने उत्तर जिले की बैठक में कही। नसीहत दी कि इस काम में लगे बूथ लेवल एजेंट हर उस घर में पहुंचें, जिन्होंने अभी तक गणना प्रपत्र जमा नहीं किया। इनकी सूची लगे बीएलओ से लेकर उनके घरों में जाकर उनकी दिक्कतें दूर कराएं और गणना प्रपत्र जमा कराएं। उत्तर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने शुक्रवार को पार्टी दफ्तर में एसआईआर अभियान के विधानसभा क्षेत्र संयोजक, सह संयोजक, मंडलों के सह संयोजकों को नसीहत दी कि वे लोग नौ दिसंबर तक काम शिद्दत से करें। बिहार चुनाव की तरह यूपी में भी यह लागू हो तो पार्टी जीत का नया रिकार्...