प्रयागराज, जनवरी 5 -- प्रयागराज। इलाहाबाद दक्षिण विधानसभा के भाग संख्या 13 से 21 अतरसुईया कक्षा संख्या एक शिव चरण लाल कन्हैया लाल इंटर कॉलेज मीरापुर में बूथ लेवल अधिकारी व राजनैतिक दलों की ओर से बनाए गए बूथ एजेंट की मदद से उन मतदाताओं की सूची तैयार की गई हैं जिनका गणना प्रपत्र वापस प्राप्त नहीं हुआ हैं। सूची से असंतुष्ट व्यक्ति अपने आधार की प्रति के साथ दावा कर सकते हैं। बीएलओ किरन चौरसिया, बृजेश कुमार, गौरी प्रसाद, मजहर, मीरा देवी, अनिल पाल, अन्नो देवी, शिव बिहारी और राजीव कुमार ने ऐसे मतदाताओं की सूची चस्पा की है। इस दौरान राजेश शर्मा, अनिल कुमार श्रीवास्तव, शिखा खन्ना, कुमकुम श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, विजय कुशवाहा और अजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...