कानपुर, दिसम्बर 1 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पूर्व सांसद राजाराम पाल को कानपुर नगर और देहात का एसआईआर प्रभारी बनाने के बाद सोमवार को नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में समीक्षा बैठक की गई। इसमें पाल ने संगठन और विधायकों समेत सभी जिम्मेदारों से एसआईआर के काम में गंभीरता बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि बीएलओ को क्षेत्र में सभी गणना प्रपत्र भरवाकर जमा कराने वाले पार्टी के सात प्रमुख बीएलए को सम्मानित किया जाएगा। कहा कि सात दिनों का समय बढ़ गया है, लिहाजा छूटे मतदाताओं के एसआईआर फार्म भराने में छूट जाएं, जिससे कोई पीडीए छूटने ना पाये। राजाराम पाल ने बीएलओ की समस्याओं को भी समझा और चिंता जताई। सपाइयों से हर संभव मदद देने को कहा। पहली बार बीएलओ बने कर्मचारियों को समझाने की भी बात कही गई। उन्होंने सभी विधायकों से भी ...